नई दिल्ली, मई 12 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाली एक विधवा ने मकान में किराए पर रहने वाले आडिट भवन के कर्मचारी हेमंत प्रताप उर्फ राजन के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि हेमंत ने उसे अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप किया। विरोध पर शादी का झांसा देकर कई माह तक शोषण करता रहा। फिर गर्भपात कराकर अपने ट्रांसफर की बात कहकर छोड़कर चला गया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह सात साल की बेटी के साथ मां के घर पर रहती है। हेमंत किराए पर रहता था। वह गोमतीनगर आडिट भवन में कर्मचारी था। जुलाई माह में उसका जन्मदिन था। उसने पार्टी की बात कहकर घर बुलाया। कोल्ड ड्रिंक,...