मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । शर्फुद्दीनपुर बाजार में शनिवार की रात 7.45 बजे बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण की दुकान से लाखों के गहने लूट लिए। दुकानदार रामबाबू साह ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन लुटेरों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और आथर की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। रामबाबू साह ने पुलिस को बताया कि अपने पुत्र राजीव कुमार के साथ दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। कीमती गहने को एक थैले में रख रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश दुकान में घुस गए। थैले में रखे आभूषण लेकर भागने लगे। इस बीच एक को पकड़ लिया, लेकिन लुटेरों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया। राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि गहने का मिलान किया जा रहा है। उसके बाद ही कीमत का पता चल पाएगा। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ...