मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार से शुक्रवार की देर रात शराब की खरीद बिक्री कर रहे दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों की पहचान गोपालपुर निवासी गरीबनाथ महतो व राजीव कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई लोग भाग निकले, लेकिन शराब बिक्री करने वाले गरीबनाथ महतो एवं खरीदने वाले राजीव कुमार को डेढ़ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...