कन्नौज, नवम्बर 15 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 85 फरियादियों ने अफसरों के सामने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ताओं ने उपनिबन्धक कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। आयोजित समाधान दिवस के दौरान तिर्वा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने उपनिबन्धक तिर्वा पर शर्तिया बैनामा न करने का आरोप लगाया। न्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि तिर्वा उपनिबन्धक कार्यालय पर शर्तिया बैनामा नहीं हो रहे हैं। सर्किल रेट के आधार पर सम्पूर्ण स्टाम्प व रसीद अदा करने के बावजूद भी उपनिबन्धक द्वारा शर्तिया बैनामा नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन ...