नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- शर्ट को अगर आप अब तक सिर्फ फॉर्मल मौकों पर ही पहनती आई हैं, तो अपनी सोच को थोड़ा बदल डालिए। वैसे तो शर्ट मुख्य रूप से पुरुषों का ही पहनावा है, लेकिन बदलते समय ने इन्हें महिलाओं के वाॅर्डरोब का भी अहम हिस्सा बना दिया है। चेक से लेकर सॉलिड रंग और तरह-तरह के कट्स में उपलब्ध शर्ट अब महिलाओं को खूब भा रहे हैं। सिल्क, कॉटन, डेनिम और लिनन जैसे फैब्रिक में उपलब्ध शर्ट को आप हर मौके पर पहन सकती हैं, बस आपको उनकी स्टाइलिंग का सही तरीका मालूम होना चाहिए।ओवरसाइज्ड शर्ट्स का अंदाज शर्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें ब्लाउज और कुर्ते की तरह फिटिंग का कोई खास झंझट नहीं रहता है। वैसे भी आजकल ओवरसाइज्ड शर्ट्स का ट्रेंड काफी जोर पकड़ रहा है। आप भी अपनी ओवरसाइज्ड शर्ट पर बेल्ट लगाकर एक नया लुक तैयार कर सकती हैं। अगर ये स्टाइल आपके...