नई दिल्ली, मई 13 -- केरल के तिरुवनंतपुरम में एक अजीब मामला सामने आया था। 2017 में यहां एक युवक ने अपने मां-बाप, बहन और मामी की हत्याकरदी थी। कैडेल जीसन राजा नाम के शख्स ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से बीमार था। कोर्ट ने आरोपी कैडेल जीसन को दोषी करार देते हुए कहा है कि उसने परिवार के प्रति गुस्से और वीडियो गेम व ऑनलाइन सामग्री के प्रभाव में आकर यह खौफनाक कदम उठाया था। दरअस कैडेल इंजीनियरिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। हालांकि परिवार से सपोर्ट ना मिलने की वजह से उसे कोर्स खत्म होने से पहले ही वापस लौटना पड़ गया। वह अपने परिवार में रहकर भी अकेलेपन का शिकार था। वहीं वह वीडियो गेम और इंटरनेट का आदी था। इसी से उसके मन में हिंसक विचार आए और उसने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। 'आत्मा निकलते हुए देखना चाहता था' आरोपी युवक ने दावा किया था कि ...