नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके छोटे भाई के बेटे ने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर उसने युवती को गर्भपात की दवा खिला दी। तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जब मामले की गहनता से जांच की गई तो सामने आया कि युवती की मौत गर्भपात की दवा खिलाने से नहीं हुई थी। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा गठित टीम से युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सामने आया कि युवती की मौत पेट समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर संक्रमण फैलने से हुई है। युवती बीते कई महीने से बीमार चल रही थी। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर लिया ह...