कटिहार, अप्रैल 19 -- कटिहार एक संवाददाता। मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा विभन्नि क्षेत्रों में छापेमारी कर दो महिला सहित पांच लोगों को शराब तस्करी का आरोप में गिरफ्तार किया है। उप्ताद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन द्वारा तस्करी कर विदेशी शराब अपने शरीर में टेप से पैक कर कटिहार आ रही है। वह मनिया स्टेशन पर उतरने वाली है। सूचना पर उत्पाद विभाग की महिला और छापेमारी दल को मनिया रेलवे स्टेशन के बाहर में तैनात किया गया। ट्रेन के रूकते ही एक महिला काला रंग का बुरका पहनी हुए स्टेशन से बाहर निकल रही थी। महिला उत्पाद कर्मी ने महिला को रोका और उसकी तलाशी लिया महिला अपने शरीर में टेप से बांधे हुए टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया गया। मनिया रेलवे स्टेशन पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दो महिला को क...