लखनऊ, जून 21 -- सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि डायरिया से बचाव संभव है। कुछ बातों का ध्यान रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। इलाज से बेहतर रोकथाम है। बारिश में डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं, इसलिए स्टॉप डायरिया अभियान शुरू किया गया है। ऐसे में समुदाय को डायरिया के लक्षण बचाव और इलाज के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। सीएमओ कार्यालय के सभागार में हुए जागरूकता कार्यशाला में डफरिन के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने बताया कि थोड़ी सी असावधानी से डायरिया जानलेवा हो सकता है। इसलिए इसे लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि डायरिया से शरीर में पानी की कमी होती है। डॉ. सलमान ने कहा कि समुदाय में लोगों को जागरूक करें कि डायरिया होने पर ओआरएस और जिंक की गोली दें। बच्चे को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं। छह माह तक की आयु के शिशु को सि...