पीलीभीत, नवम्बर 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। राजकीय बीज भंडार पर पहुंची गेहूं की नई प्रजाति शरीर में जिंक की कमी को पूरा करेगी। यह प्रजाति बुवाई के लिए किसानों को अनुदान पर दी जा रही है। इसे हाथों हाथ लिया जा रहा हैं। इसका आटा खाने के बाद जिंक की कमी पूरा करने के लिए दवा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस नई प्रजाति के बीज को लेने के लिए किसानों की केंद्र पर लाइन लग रही है। धान की कटाई के बाद किसान गेंहू बुवाई की तैयारी कर रहा है। इस समय खेतों की जुताई मढ़ाई की जा रही है। गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को अच्छे बीज की तलाश रहती है, जिससे उन्हें मुनाफे के साथ ही उसका आटा खाने में शरीर को भी आवश्यक पोष्क तत्व मिल सके। राष्ट्रीय बीज निगम ने किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गेहूं की नई प्रजाति तैयार की है। इसका नाम है पीबी डब्ल्यूआईजेडएन। इस...