नई दिल्ली, मार्च 1 -- शरीर की कुछ समस्याओं को बिना डॉक्टर के चेकअप के ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसे कि हाई बैड कोलेस्ट्रॉल। शरीर में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो गई है तो ये छोटी-छोटी समस्याएं अक्सर शरीर में दिखती हैं। दरअसल, ब्लड वेसल्स में जब फैट का डिपॉजिट होने लगता है तो ब्लड का सर्कुलेशन बॉडी में स्लो हो जाता है। जिसकी वजह से शरीर में ये लक्षण दिखते हैं। जिसे अनदेखा करने पर हार्ट के कमजोर होने का डर रहता है। जानें बैड कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर कौन से लक्षण दिखते हैं।आंखों के आसपास दाने दिखना आंखों के आसपास स्किन पर हल्के पीले रंग के छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैं। जो काफी कड़े होते हैं और आसानी से दूर नहीं जाते। इस तरह के दानों को लोग स्किन प्रॉब्लम समझते हैं लेकिन ये बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है।थोड़ी फिजिकल वर्कआउ...