नई दिल्ली, जुलाई 7 -- कोलेस्ट्रॉल एक ऐसी समस्या है जिसके बढ़ने पर व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ये एक तरह का फैट है जो शरीर के हर कोशिका में पाया जाता है। यह हार्मोन, विटामिन डी और पाचन में मदद करने वाले पदार्थों के निर्माण के लिए जरूरी है। वैसे तो शरीर इसे खुद बनाता है, लेकिन यह खाने से भी मिलता है। कोलेस्ट्रॉल 2 तरह के होते हैं, एक खराब और दूसरा अच्छा। खराब कोलेस्ट्रॉल धमनियों में जमा होकर प्लाक बना सकता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं अच्छा कोलेस्ट्रॉल धमनियों से एक्सट्रा कोलेस्ट्रॉल को हटाता है और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है। जब कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहत ज्यादा हो जाता है, तो शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं शुरूआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। ...