दरभंगा, अप्रैल 3 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव के वार्ड नंबर 16 में बुधवार की अल सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा एक- दूसरे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस हिंसक घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए दोनों को पीएचसी पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में पुलिस के पहरे के बीच उनका इलाज चल रहा है। दोनों के शरीर पर जलने से गंभीर जख्म हैं। जख्मियों की पहचान कड़ुआ निवासी तेज नारायण महतो के पुत्र विजय कुमार महतो (30) और उसके पड़ोसी भज्जू पोद्दार(65) के रूप में की गई है। दोनों ...