लखीसराय, जुलाई 14 -- लखीसराय, हि प्र। टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव में रविवार को खेलने के दौरान गर्म दूध शरीर पर गिरने से बच्ची के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान सलौनाचक गांव निवासी राजा यादव की चार वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। इमरजेंसी वार्ड में हूं ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि बच्ची 20 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है। इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। हालांकि परिजन ने वहां जाने में असमर्थता जताते हुए सदर अस्पताल में ही इलाज का आग्रह किया है। फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल के ही बर्न वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...