पाकुड़, दिसम्बर 14 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोंगलाबांध गांव में शनिवार की शाम को चूल्हे में बन रहे गर्म चाय छलक कर गिरने से चार वर्षीय बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई और घर में अफरा तरफी मच गया। जलने से जख्मी हुई बच्ची आर्या कुमारी के पिता अखिल वर्मा ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ़ मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार किया। डॉ़ आलम ने बताया कि गर्म चाय गिरने से जख्मी हुई बच्ची को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया है अभी वह खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार बच्ची की मां घर में चाय बना रही थी तभी वह बच्ची खेलते-खेलते चूल्हे के पास पहुंची और चाय बन रहे बर्तन में ठोकर मार दी। ठोकर से बर्तन में बन रहे गर्म चाय उसी के शरीर पर छलक कर गिर गया और वह जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...