पटना, सितम्बर 7 -- फिजियोथेरेपी आज स्वास्थ्य सेवाओं का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। स्वस्थ्य शरीर के बिना ब्रम्ह्य ज्ञान संभव नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार होना चाहिए। हमें नए- नए प्रयोग ढूंढने चाहिए शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। ये बातें मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहीं। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स, बिहार शाखा द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सीआरसी भवन में वार्षिक फिजियोथेरेपी सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, आईजीआईएमएस के निदेशक सह कुलपति डॉ. बिन्दे कुमार, एनआईएलडी, कोलकाता के निदेशक डॉ. ललित नारायण, सीआरसी की निदेशक प्रियदर्शनी गुप्त...