टिहरी, जून 13 -- 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के मकसद से आयुष विभाग ने नरेंद्रनगर में योग शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर डा. वंदना डंगवाल ने कहा कि शरीर को अगर रोगमुक्त रखना है तो योग को जीवन में अपनाना ही होगा। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गरुवार को योग के प्रचार के लिए जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आयुष व आयुष शिक्षा विभाग ने ब्लॉक मुख्यालय फकोट में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ निर्वतमान ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडा.री एवं अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. वंदना डंगवाल ने सहयोगियों के द्वारा दीप प्रज्वलन व धन्वतरी वंदना के साथ किया गया। योग क्रियाओं से पूर्व आयोजित गोष्टी को संबोधित करते हुए राजेंद्र स...