रामपुर, जून 23 -- रामपुर। मुरादाबाद हाइवे स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र में अभ्यासियों का एक्यूप्रेशर योग द्धारा विभिन्न सामान्य रोगों का स्वउपचार कराया गया और विश्व योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग कराने वाले योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम फेसिलिटेटर डा. कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि एक्यूप्रेशर एक पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है। जिसमें शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर योगाभ्यास द्धारा दबाव डालकर ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित किया जाता है, जिससे दर्द और तनाव से राहत मिलती है और समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है। एक्यूप्रेशर योग अभ्यास एक पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है जिसमें शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर योग अभ्यास मूवमेंट के माध्यम से मसाज एवं दबाव डालकर ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित किया जाता है, जिससे दर्द और तनाव से राहत मिलत...