धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता विश्व मधुमेह दिवस पर गुरुवार को धनबाद एक्शन ग्रुप एवं आरएसएसडीआई झारखंड चैप्टर की ओर से विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। माउंटफोर्ट एकेडमी धनबाद में विविध कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि डॉ एनके सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मधुमेह के प्रति जागरुकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। हर नागरिक को देश के लिए एक घंटा और अपने शरीर के लिए एक घंटा अवश्य देना चाहिए। प्रतिदिन मुट्ठीभर बादाम, मौसमी फल, ताज़ी सब्ज़ियां, योग, एरोबिक और रेज़िस्टेंस व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि विद्यालय में जंक फूड लाने पर पहले से ही प्रतिबंध है। डॉ लीना सिंह ने कहा कि यदि स्कूल और विद्यार्थी निरंतर सही संदेश दें तो मधुमेह जैसी महामारी ...