गोड्डा, जून 21 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर व्यवहार न्यायाय परिसर स्थित लाइब्रेरी हाल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार की अगुवाई में शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार, जिला जज प्रथम कुमार पवन, जिला जज द्वितीय निरुपम कुमार जिला जज चतुर्थ पियूष श्रीवास्तव, सीजेएम शशिभूषण शर्मा, डालसा सचिव दीपक कुमार, सबजज प्रताप चंद्रा , रजिस्टार लीलेश सिंह मुंडा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि इस अंतरराष्टीय योग दिवस का थीम है- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग । ऐसे में पंचतत्व से बनी इस शरीर के संतुलन के लिए हमें स्वयं के साथ- ...