नई दिल्ली, जून 10 -- कभी-कभी हमारी बॉडी हमें चुपके से संकेत देती है कि शरीर केअंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। कई बार ये संकेत दर्द के जरिए मिलता है। यूं तो दर्द कई तरह के होते हैं, लेकिन कुछ खास जगहों पर बार-बार या बिना वजह होने वाला दर्द, शरीर के अंदर चल रही किसी बड़ी परेशानी का इशारा हो सकता है। खासकर जब बात किडनी की हो, तो यह परेशानी और भी गंभीर हो सकती है। किडनी शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा हैं जो खून को साफ करने, टॉक्सिक एजेंट्स को बाहर निकालने और बॉडी में लिक्विड का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है। अगर यह ठीक से काम ना करे, तो इसका असर शरीर के कई हिस्सों में दिखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं शरीर के किन अंगों में हो रहा दर्द किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।कमर के नीचे या पीठ में दर्द किडनी की बीमारी का सबसे सामान्य लक्षण कम...