गोंडा, मार्च 11 -- गोण्डा। गांधी पार्क में संचालित नियमित योग कक्षा में बाल योगियों ने षट्कर्म क्रिया का अभ्यास किया I योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग करना बहुत ही जरूरी हैI लेकिन षट्कर्म का अपना एक अलग महत्व है।योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता के द्वारा उपस्थित समस्त बाल योगियों को षट्कर्म क्रिया का अभ्यास करवाया गयाI इस दौरान शिविर में अक्षिति सिंह, सिया, पार्थ, पंछी, अपर्णा, बिट्टू,ऋषित, शांभवी, आरुष, रुद्रा, अवंतिका, प्रज्जवल, साक्षी, देवांश, काव्या, ओजस्वी, अथर्व आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...