धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के प्राणी विज्ञान विभाग में शुक्रवार को मानव रोगजनक अन्तःक्रिया विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ अजय शर्मा सेवानिवृत्त एचओडी विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली की तीन रक्षा पंक्तियों को अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रतिरक्षा प्रणाली बैक्टीरिया, वायरस एवं फफूंद जैसे रोगजनकों से हमारी रक्षा करती है। उनके स्पष्ट और ज्ञानवर्धक वक्तव्य ने सभी को अत्यधिक प्रभावित किया। कार्यक्रम में डॉ बीके गुप्ता, सेवानिवृत्त विनोबा भावे विवि हजारीबाग, डॉ कल्पना प्रसाद बीबीएमकेयू, डॉ नविता गुप्ता विभागाध्यक्ष, डॉ रूपम मलिक विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान एवं आपदा प्रबंधन, डॉ सरिता मुर्मू विभागाध्यक्ष, जीवन विज्ञान विभाग),...