बहराइच, जून 2 -- बहराइच, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी में शरीर का पानी सूख रहा है। इससे लोग डिहाइड्रेशन की चपेट में जा रहे हैं। बुखार सिर दर्द के साथ शरीर में अकड़न की शिकायत हो रही है। मेडिसिन ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या 70 फीसदी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस समय बुखार डिहाइड्रेशन की वजह से हो रहा है। शहर के फिजिशियन डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि डिहाइड्रेशन से सिर्फ डायरिया या उल्टी की शिकायत नहीं होती है। शरीर में अकड़न और दर्द व खिंचाव की शिकायत हो जाती है। दरअसल गर्मी और पसीने की वजह से शरीर के महत्वपूर्ण तत्व पसीने से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में दर्द की शिकायत होती है। मरीज कमजेारी थकान और चक्कर आने की शिकायत करने लगते हैं। ऐसे मरीज जो किडनी, लिवर या हार्ट के मरीज हैं, उन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उधर मेडिकल कॉलेज की इमरज...