सहरसा, दिसम्बर 6 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सड़क दुघर्टना या अन्य कारणो से शरीर का कोई अंग फेक्चर होने पर यहां उनका उपचार या प्लास्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। इस 30 बेड वाले इस अस्पताल को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के लगभग तीन लाख आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। लेकिन व्यवस्था की कमी के कारण यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को नादो पंचायत के दमगड़ी गांव में पेड़ काटने के दौरान मो० सुभान नामक मजदूर के पैर पर पेड़ गिरने के कारण मजदूर का पैड़ फेक्चर हो गया था। जिसे सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सुविधा के आभाव में उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां अस्पताल में एमबीएस के 6 पद सृजित है...