लखनऊ, जून 26 -- शराबबंदी संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को गोमती नगर स्थित उर्दू् अकादमी में आयोजित राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन में उपमुख्यमंत्री, मंत्री समेत अन्य नेताओं ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। महासम्मेलन में लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया गया। वहीं 'शराब बुराइयों की जड़ नामक पत्रिका का विमोचन हुआ और नशाबंदी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। महासम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मानव शरीर अनमोल है। हम दुनिया में हर वस्तु खरीद सकते हैं, लेकिन शरीर नहीं। बीमारी किसी को नहीं छोड़ती फिर चाहे अमीर हो या गरीब। इसलिए हमें अपने शरीर का बहुत ध्यान रखना चाहिए। शराब या अन्य नशीले पदार्थों से दूरी बनाकर हम शरीर को तमाम रोगों से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मद्य निष...