नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग खान-पान का ख्याल रखने में नाकामयाब हो जाते हैं। ऐसे में खान पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई बार सुबह की शुरुआत तो अच्छी हो जाती है लेकिन शाम होते-होते लोग जंक फूड खा लेते हैं। ऐसे में पूरे सिस्टम को रीसेट करने के लिए डिटॉक्सिफिकेशन जरूरी है। जब आप सुबह खाली पेट डिटॉक्स ड्रिंक पीते हैं तो ऐसा करने से शरीर और मन दोनों एनर्जेटिक महसूस करते हैं, इसके अलावा वजन, मूड और कम्पलीट हेल्थ पर भी काफी गहरा असर पड़ता है। यहां बता रहे हैं सुबह के समय हर्बल डिटॉक्स ड्रिंक पीने के कारण- 1)लिवर सिस्टम को साफ करता है। लेकिन कई बार लिवर के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। शराब, फैटयुक्त खाना लिवर पर बहुत ज्यादा बोझ डालता है। ऐसे में डिटॉक्स ड्रिंक लिवर को आराम दे सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ड्रि...