सहारनपुर, जून 21 -- देवबंद। श्री कृष्ण प्रबुद्ध सिद्ध कुटी में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में दूसरें दिन योग गुरु स्वामी शांतनु महाराज ने लोगों को योगासन का महत्व बताया। इस दौरान उन्होंने अनेको आसनों के द्वारा से शरीरिक, मानसिक व आत्मिक उत्थान के लिए आसन प्राणायाम व ध्यान योग को सिखाया। शुक्रवार को मोहल्ला गुज्जरवाड़ा के कुटी रोड स्थित श्री कृष्ण प्रबुद्ध सिद्ध कुटी गुरुकुल में शांतनु महाराज ने बताया कि प्राण की गति जहां पर भी रुक जाती है वहीं रक्त गाढ़ा हो जाता है और वही जमा हुआ गाढ़ा रक्त भयंकर बीमारियों का रूप धारण कर लेता है। उन्होंन कहा की जिस प्रकार से दूध का सार तत्व घी होता है इसी प्रकार से वायु का सार तत्व प्राण होता है। इसलिए प्रत्येक मानव को योग अभ्यास अवश्य करना चाहिए। इस दौरान शिविर मे कई असाध्य रोगों का उपचार विशेष मैडिकली आसन...