देवघर, जून 22 -- सारवां, प्रतिनिधि। विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजनीश कुमार व बीएओ विजय कुमार देव के नेतृत्व में प्रखंड, अंचल, शिक्षा व बाकविकास कर्मियों द्वारा योग कर प्रखंडवासियों को योग का संदेश दिया गया। वहीं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने अपनी टीम के साथ तुतरा पहाड़ी में योग किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इसकी साधना वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग महत्वपूर्ण है। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षको की देखरेख में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तड़कासन, भुजंगासन, गोमुखासन एवं सूर्यासन सहित योग के विभिन्न आसनो क...