रुद्रपुर, फरवरी 13 -- काशीपुर। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला महासचिव अली अनवर ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता मुस्लिमों को किसी हालत में मंजूर नहीं है। इस फैसले के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद ने अदालत का रुख किया। जमीयत के जिला महासचिव अनवर ने कहा है कि समान नागरिक संहिता संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों, देश की एकता और अखंडता के लिए बेहद खतरनाक है। मुसलमान कभी भी शरीयत और धर्म से समझौता नहीं कर सकते। बताया कि जमियत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल जमीयत उलमा-ए-हिंद इस महत्वपूर्ण मामले में पैरवी करेंगे। कहा कि जमियत उलेमा हिंद हमेशा मज़लूमो और बेसहारा लोगों के साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...