मुरादाबाद, जून 7 -- बकरीद पर शनिवार को शरीफ नगर में भाईचारे एवं परंपरागत तरीके से त्योहार मनाया गया। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 7:45 बजे अदा की गई। यहां पर ईद की नमाज में शरीफ नगर एवं आसपास के गांव जैसे भायपुर, कुआं खेड़ा, मुनीमपुर, शरबत नगर, गुलाब नगर, दारापुर, मदारपुर, विजयपुर, पानू वाला, रामू वाला, दुल्हापुर, सबलपुर, अमानताबाद आदि लगभग दो दर्जन गांव के हजारों नमाजी शामिल हुए। नमाज पूरी होने के उपरांत सभी नमाजियों ने इमाम साहब के साथ मुल्क में अमन चैन एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...