मुरादाबाद, मई 4 -- रविवार को शरीफ नगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कृषक इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा अभियान की गोष्ठी का आयोजन ठाकुर कमल सिंह एडवोकेट के सौजन्य से किया गया। गोष्ठी में शरीफ नगर व आसपास के क्षेत्र से आए वक्ताओं ने यातायात सुरक्षा के बारे में यहां उपस्थित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि एसएसआई विजेंद्र सिंह यादव व उनके साथ आईएसआई विजय कुमार देशवाल रहे। अपने भाषण में विजेंद्र सिंह यादव ने सभी ग्रामीणों को अपनी यात्रा को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपनी गाड़ी को मानक से अधिक स्पीड में न चलाएं, गलत तरीके से ओवर टेक ना करें, गलत साइड से न चलाएं और बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए ना दें। इसके साथ ही जब भी अपने वाहन को किसी मोड़ से पार कर रहें हों तब दोनों तरफ द...