मुरादाबाद, अगस्त 31 -- रविवार को शरीफ नगर के के ग्राम दारापुर में गणेश विसर्जन से पहले गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का उद्घाटन ग्राम दारापुर में ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शोभा यात्रा ग्राम दारापुर से प्रारंभ होकर ग्राम मदारपुर, शरीफ नगर, कुआं खेड़ा खालसा के मुख्य मार्गो से होती हुई सुरजन नगर पहुंची। शोभा यात्रा के आगे आगे श्रद्धालु गण डीजे पर भक्ति गीतों पर झूमते हुए गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। तत्पश्चात स्योहारा के रामगंगा घाट पर गणेश विसर्जन किया गया। शरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम दारापुर में गणेश विसर्जन से पहले गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का उद्घाटन ग्राम दारापुर में ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शोभा यात्रा ग्राम दारापुर से प्रारंभ ...