कौशाम्बी, जनवरी 6 -- सैनी-लेहदरी मुख्य मार्ग से शरीफाबाद होते हुए शक्तिपीठ शीतलाधाम कड़ा को जोड़ने वाला लगभग ढाइ्र किलोमीटर लम्बा मार्ग पिछले 20 वर्षों से चौड़ीकरण की बाट जोह रहा था। इतना ही नहीं तीन मीटर चौड़ा यह मार्ग कई स्थानों पर जर्जर भी स्थिति में था। चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। शरीफाबाद होते हुए शक्तिपीठ शीतलाधाम कड़ा जाने वाले मार्ग से प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ समेत कई जनपदों से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन मां शीतला के दर्शन के लिए कड़ा धाम आते-जाते हैं। विशेष स्नान पर्व, नवरात्र, सावन, अषाढ़ सहित दर्जनों मेलों के दौरान इस संकरे मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए...