मुरादाबाद, मई 25 -- रविवार को बिजली विभाग के जेई ने टीम के साथ शरीफ नगर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग अभियान में बिजली चोरी, बिजली के केबिलों में कट आदि के साथ बिजली बिलों के बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे। जेई निसोरी सिंह ने बताया कि जिन बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल पांच हजार रुपए अथवा उससे ऊपर है, उन सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसी अभियान के तहत रविवार को बिजली विभाग की टीम ने शरीफ नगर में 30 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...