शामली, अप्रैल 22 -- कान्वेंट स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा को मंदबुद्धि बताकर किसी शरारती युवक ने उसके पोस्टर चस्पा कर दिए, जिसमें छात्रा के लापता होने की बात कहते हुए उसकी तलाश करने पर इनाम दिए जाने की बात लिखे जाने की खबर मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। नगर में संचालित हो रहे एक कान्वेंट स्कूल की दीवारों से लेकर आसपास के बिजली खंबों पर मंगलवार की सुबह एक छात्रा के फोटो वाले पोस्टर लगे हुए देख स्कूल प्रबंधन समेत बच्चों को छोडऩे आए परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि जिस छात्रा के पोस्टर चस्पा किए हुए थे वह संबंधित स्कूल में ही पढ़ती है। पोस्टरों पर यह भी लिखा हुआ था कि छात्रा मानसिक रूप से बीमार होने के साथ ही दो दिन से लापता है। जिसे तलाश करने वाले को नगद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा पोस्टर पर स्कूल के ही एक शिक्षक का नंबर लिखकर सूचना दे...