मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में रविवार रात शरारती द्वारा धर्मस्थल में घुसकर मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया। सोमवार सुबह ग्रामीण को घटना के बारे में पता लगा, तो मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे भोपा सीओ देवव्रत बाजपेई व थाना इंचार्ज जय सिंह भाटी ने घटना के बारे में जानकारी की तथा ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया। मूर्ति खंडित करने वाले की तलाश में पुलिस सीसीटीवी व अन्य माध्यम से जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...