आजमगढ़, सितम्बर 11 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव में मंगलवार की रात करीब दो बजे शरारती तत्वो ने घर के बाद खड़ी थार कार में आग लगा दी। कार धंधूं की जलने लगी, पास में खड़ी फाच्र्यूनर भी आग की चपेट में आ गई। सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को भागते हुए देखा गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव निवासी सलीम अहमद बताया कि 2022 में मोहम्मद शारिब के नाम से थार गाड़ी खरीदी गई थी। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की रात में दरवाजे के सामने थार और उसके बगल में फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी। रात में लगभग दो बजे दो शरारती युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटे निकलने लगी तो जानकारी हुई। जब तक आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ,जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। बगल मे...