अमरोहा, मार्च 12 -- डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में होली और रमजान पर्व को लेकर कानून व्यवस्था से संबंधी बैठक ली। त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने पर जोर दिया। शरारती तत्वों की कड़ी निगरानी करते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। दोनों अफसरों ने कहा कि इस बार होलिका दहन और जुमे की नमाज एक ही दिन है। ऐसे में सभी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें। संवेदनशील स्थानों पर पहले से भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले लें। बिजली, पानी, साफ सफाई चिकित्सा समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी नई परंपरा न शुरू की जाए। शरारती तत्वों का पहले से चिन्हाकन कर लें और उन पर पैनी नजर रखें। क...