आजमगढ़, जनवरी 29 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार की सब्जी मंडली में मंगलवार की रात करीब दो शरारती तत्चो ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी, जिससे लाखो की क्षति हुई। जिससे सब्जी मंडी में तीन दुकाने और उसमें रखा सामान और पास में खड़ी एक कार जल कर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अहरौला निवासी हृदय नरायन गोंड की बाजार की सब्जी में सब्जी की दुकान है। पास में ही बहेरा गांव निवासी बुद्धु निषाद और संग्रामपुर गांव निवासी रामचरन यादव की मंडी में सब्जी की दुकान है। इसके साथ ही मतलूबपुर सब्जी मंडी निवासी अभिषेक सोनकर की उनके घर के सामने कार खड़ी थी। रात करीब डेढ़ बजे चारो लोगों ने आराप लगाया कि रात करीब डेढ बजे शरारती तत्वो ने ज्वलन शील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। आग हृदय नरायन गोंड की दुकान से शुरू हुई। इस...