गंगापार, अक्टूबर 20 -- शरारतीतत्वों ने एक विद्यालय के दरवाजे को तोड़कर विद्यालय में घुसकर कर तमाम अभिलेखों को जला दिया और अलमारी का ताला तोड कर उसमें रखा दो लाख रुपये चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह चपरासी के जाने पर जानकारी हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मऊआइमा थाने में शरारती तत्वों पर आशंका जाहिर करते हुए नामजद तहरीर दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम घीनपुर हरी का पूरा स्थित मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल में सोमवार को सुबह रोजमर्रा की भांति चपरासी सफाई करने आया तो देखा कि विद्यालय का दरवाजा टूटा हुआ है और सारे सामान बिखरे हुए हैं। चपरासी ने इसकी सूचना प्रबंधक दिनेश कुमार को दी। प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को देकर विद्यालय में गए देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखा दो लाख गायब है और पुस्तकालय, कुर्सी मेज, तमाम प्रकार के अभि...