बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। गांव सरकड़ा चकराजमल में पूजा स्थल पर शरारती तत्वों ने दो मूर्तियां खंडित कर दी। इसका पता चलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, विकास कुमार आदि का आरोप है कि गांव के पूजा स्थल पर शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के मकसद से बुधवार देर रात दो मूर्तियां खंडित कर दीं। गुरुवार सुबह मूर्तियां खंडित देख ग्रामीणों में रोष फैल गया। इसके बाद ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे ...