आजमगढ़, सितम्बर 12 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव में बुधवार की रात करीब दो बजे शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी 'थार कार में आग लगा दी। कार धूं धूं कर जलने लगी, पास में खड़ी फॉर्च्यूनर भी आग की चपेट में आ गई। सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के भागते हुए फुटेज कैद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव निवासी सलीम अहमद ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मोहम्मद शारिब के नाम से थार गाड़ी खरीदी गई थी। प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात में दरवाजे के सामने थार और उसके बगल में फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी। रात में लगभग दो बजे दो शरारती युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटे उठने पर जानकारी हुई। जब तक आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जिससे थार पूरी तरह स...