गया, अप्रैल 29 -- शेरघाटी के योगापुर मिडिल स्कूल में घुस कर शरारती तत्वों ने किवाड़-खिड़कियां तोड़ दी हैं। चेरकी रोड पर स्थित इस विद्यालय में शरारती तत्वों की करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है। मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने के समय बदमाशों की इस करतूत का पता चलने के बाद विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिग्विजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी है। बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है। हेडमास्टर ने बताया कि किवाड़ खिड़कियां और कुर्सी वगैरह तोड़े जाने के साथ दीवार पर लगे बैनर पोस्टर को नुकसान पहुंचाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...