संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के इमलीडीहा गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने मूर्ति का मरम्मत कराते हए लोगों का समझाया-बुझाया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थाना क्षेत्र के इमलीडीहा गांव में डा आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है। कुछ लोगों ने आंबेडकर की मूर्ति की एक उंगली टूटी हुई देखी। इसके कुछ देर बाद ही यह सूचना पूरे गांव में फैल गई। लोग आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचने लगे। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा का माहौल बन गया। मेंहदावल पुलिस प्रशासन ...