सोनभद्र, नवम्बर 27 -- रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के अईलकर गांव में बुधवार की रात शरारती तत्वों ने डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। सुबह जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुन: प्रतिमा स्थापित करते हुए मामले को शांत कराया। अईलकर गांव में गुरूवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने डा.आंबेडकर की टूटी हुई प्रतिमा देखा तो आक्रोश फैल गया। लोगों ने ऐसा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पहले मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। उसकी जगह पर पुन:डा.आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शरार...