बक्सर, मई 22 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चिलहर पंचायत मुख्यालय में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा दिखी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साए लोग आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोनू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। बता दें कि अज्ञात शरारती तत्वों ने प्रतिमा के दाहिने हाथ की अंगूली और चश्मा क्षतिग्रस्त कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच की जा रही है। शीघ्र आरोपितों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी...