बक्सर, फरवरी 25 -- नावानगर। थाना क्षेत्र के केसठ गांव में शरारती तत्वों ने किसान धनजी कुमार उर्फ लोहा यादव के तालाब में जहर डाल दिया। संयोग अच्छा रहा कि समय रहते इसकी जानकारी किसान को हो गई। किसान ने बिना समय गंवाए तालाब का पानी बदल दिया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। किसान ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को मछलियों को दाना डाल घर आ गया। सुबह जब तालाब पर पहुंचा तो देखा कि कुछ मछलियां मर गई है और कुछ अचेत अवस्था में पानी के ऊपर पड़ी हुई है। किसान समझ गया कि किसी ने तालब में जहर डाल दिया है। जिसके बाद तुरंत दूषित पानी को निकाल नया पानी तालाब में भरा गया। इस संबंध में किसान ने थाने में जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...