धनबाद, जनवरी 21 -- झरिया, प्रतिनिधि। होरलाडीह मैदान में आयोजित उर्स मेला के समाप्त होने के बाद वहां पर खोलकर रखे झूले में शरारती तत्वों ने सोमवार की रात आग लगा दी। इससे झूला मालिक कतरास छाताबाद निवासी मो नसीम को सात लाख रुपए नुकसान हुआ है। इस संबंध में पीड़ित बोर्रागढ़ ओपी में मेला संचालक और मेला की देखरेख करने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उसने बताया कि मेला में दुकान की देखरेख करने वाले जिम्मेदार लोगों ने पांच हजार रुपए भी लिया था। बावजूद इसके किसी ने जानबूझ कर झूला में आग लगा दी। घटना के बाद आग बुझाने के लिए ना ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और ना ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जबकि मेला व दुकान की देखरेख करने वालों ने पूर्व में सुरक्षा का भरोसा दिया था। कहा था कि सुरक्षा के लिए आसपास में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जबकि कोई सीसी...