संभल, मई 7 -- लक्ष्मणगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शरारती तत्वों ने सोमवार देर रात एक व्यक्ति के घर में आग लगाने का प्रयास किया। आग लगने की भनक पर परिजन उठ गए और लगी आग को बुझाया। पीड़ित ने आज्ञत के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। सीकरी गेट निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र वाजिद अली का लक्ष्मणगंज पुलिस चौकी के पास की मकान है। वह सोमवार की रात अपनी पत्नी मेहताब और बेटी के साथ सो रहे थे। सोमवार की देररात करीब 2.30 बजे शरारती तत्वों ने उनके मकान में पेट्रोल से कपड़ा भिगोकर लकड़ी के गेट में आग लगा दी। खटपट की आवाज होने पर मेहताब जाग गईं। उन्होंने बाहर आकर देखा तो गेट में लपटे उठ रहीं थी। जिसकी सूचना उन्होंने अपने पति और बेटी को दी। दोनों ने टंकी चलाकर किसी तहर से गेट में लगी आग को बुझाया। मोहम्मद राशिद ने बताया कि पत्नी की आंख नहीं खुलती तो मकान ...